बानसूर। स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कों अंजाम देते हुए कस्बे में सुने मकान से चोरी की घटना का खुलासा करतें हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि 17 फरवरी को पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसके परिवार के सभी लोग शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान पीछे से रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण और नगद रूपये लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमीचंद सैनी निवासी राजपुरा व विजय गोठवाल निवासी नारायणपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।