*बस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर /स्मार्ट हलचल|तीर्थराज पुष्कर एनएसयूआई अध्यक्ष मधुसूदन मैक्स पाराशर के नेतृत्व मेंशुक्रवार को तीर्थ गुरू पुष्कर तीर्थ के ब्रह्म घाट पर जैसलमेर जोधपुर रोड पर हुए भीषण बस हादसे में जान गंवाने वाले सभी नागरिको को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
मधुसूदन पाराशर ने हाल ही में हुए राजस्थान मे सीरप हादसे मे, स्कूल में हुए हादसे, एसएमएस अस्पताल में हुए हादसे व अब बस हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ।प्रदेश के मुख्य मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की ।
श्रद्धांजलि देने वालों मे राहुल पाराशर,प्रकाश योगी,ओम गुर्जर,रेहान खान,सुनील समरिया,समर तेजी,शुभम घारु,लाला घारु,किशन घारू,सोमेश् नागौरा,सागर कुमार,पीयूष,राकेश,आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता सामिल थे।


