कब्जे से तीन एण्ड्रोईड मोबाईल फोन, 4 फर्जी सिम कार्ड, 3 ए.टी.एम. कार्ड व एक क्रेटा गाडी जब्त
सायबर ठगी से कमाए गये 45,050 रुपये भी बरामद
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग :स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर शाम को ग्राम बमनवाडी-सहसन की नहर की पटरी पर सायबर ठगी कर रहे आरोपी हैदर अली पुत्र कमालुद्दीन जाति मेव उम्र 24 साल निवासी ग्राम रायपुरी थाना नूंह सदर जिला नूंह हरियाणा, इखलाख पुत्र उस्मान जाति मेव उम्र 26 साल निवासी ग्राम सराय खटैला थाना मुण्डकटी जिला पलवल हरियाणा व मलकीतसिंह पुत्र गुरमेज सिंह जाति रायसिख उम्र 30 साल निवासी ग्राम सहसन थाना जुरहरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 फर्जी मोबाइल फोन, 4 फर्जी सिम कार्ड, 3 ए.टी.एम. कार्ड तथा सायबर ठगी के अपराध में प्रयुक्त एक क्रेटा गाडी जब्त की है। जुरहरा थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मुल्जिम हैदरअली की इत्तला पर सायबर ठगी से कमाये गये 45,050 रूपये भी बरामद किये गये हैं। थाना अधिकारी ने बताया कि मुल्जिमान के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर जांच की जा रही है।