(बिन्टु कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|कस्बे के जोधपुरा खेल स्टेडियम में शनिवार को तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह एवं बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद राव राजेंद्र सिंह और विधायक देवीसिंह शेखावत ने खिलाड़ी एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए खेल स्टेडियम के विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की। पीटीआई सुमेर सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 20 टीम तथा महिला वर्ग में 10 टीम भाग ले रही हैं। वहीं वॉलीबॉल में पुरुष वर्ग की 7 और महिला वर्ग की 2 टीमों ने पंजीकरण कराया है। एथलेटिक्स के तहत 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग से 970 तथा महिला वर्ग से 828 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उद्घाटन मैच कबड्डी का खेला गया, जो महात्मा गांधी नारायणपुर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर की टीमों के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में राउमावि नारायणपुर की टीम विजयी रही। कार्यक्रम के दौरान बालिका खिलाड़ी ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसडीएम दिनेश शर्मा, तहसीलदार अनिल कुमार, सीबीईओ राजकुमार यादव, मंडल अध्यक्ष संदीप सैनी, पूर्व उपसरपंच भवानी शंकर सैनी, अजबपुरा सरपंच प्रियंका नरूका, श्याम सिंह तंवर, ठेकेदार महेन्द्र भादू, सुल्तान राम सैनी, नगेन्द्र चैनपुरिया, मनोहर लाल नायक, पप्पी चौधरी, मोतीलाल जांगिड़, वैद्य भवानीशंकर शर्मा, जलेसिंह मीणा, शशिकांत बोहरा, सत्येंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


