बीगोद@स्मार्ट हलचल|इज्तिमा युवाओं को समाज में अच्छाई फैलाने की प्रेरणा देता है|स्थानीय नगर में तीन दिवसीय तबलीगी जमात का इज्तिमा रविवार को सम्पन्न हुआ। राजस्थान के सदर हजरत मौलाना चिरागुद्दीन ने बयान में कहां की ऐसे इज्तिमात केवल इबादत का जरिया नहीं होते। बल्कि यह भाईचारे को मजबूत करने और धार्मिक शिक्षा को आगे बढ़ाने का अवसर भी हैं। इज्तेमा से ईमान को मजबूती मिलती है और समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। युवाओं को समाज में अच्छाई फैलाने की प्रेरणा भी देता है। मरकज इमाम मौलाना अब्दुल वहाब ने बताया कि तीन दिवसीय तबलीगी जमात इज्तिमा में अमन एवं भाईचारे और देश की खुशहाली तरक्की की दुआ के साथ संपन्न हुआ। इज्तिमा में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।


