Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दडाइट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन लुप्त हो रहे पारंपरिक...

डाइट में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन लुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को संजोए रखने की आवश्यकता: राठौड़

उदयपुर|स्मार्ट हलचल| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर के तत्वावधान में आयोजितशारीरिक शिक्षकों का शारीरिक साक्षरता पर आधारित क्षमता संवर्धन तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
डाइट वाइस प्रिंसिपल डॉ बृजबाला शर्मा के अनुसार समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला साक्षरता अधिकारी महिपाल सिंह राठौड ने अपने उद्बोधन में एनईपी 2020 के तहत शारीरिक साक्षरता अंतर्गत विद्यार्थियों को लुप्त प्राय हो रहे हमारे पारंपरिक खेलों को पुनः विद्यालयी गतिविधियों में शामिल किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) देशपाल सिंह शेखावत एवं समाजसेवी किशन चौहान ने संभागियों से चर्चा उपरान्त विद्यालय में आवश्यक संसाधन उपलब्धता सुनिश्चित करनें हेतु भामाशाहों का सहयोग लेने की अपील की।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय शारीरिक साक्षरता कार्यक्रम में विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण पांचाल ने राज्य स्तर पर हो रहे कार्यक्रमों की प्रायोगिक एवं सेंद्धान्तिक जानकारी प्रस्तुत की।
स्थानीय संस्थान के कार्यानुभव प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डाॅ. जगदीश कुमावत ने प्रशिक्षण के तीन दिनों के सत्रों यथा प्रार्थना सभा में सामूहिक व्यायाम, व्यसन मुक्त एवं तनाव प्रबंधन कौशल, यातायात के नियमों, खेल सामग्री के रखरखाव एवं संचालन, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, मानवीय मूल्यों की शिक्षा आदि की समीक्षा की।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संदर्भ व्यक्ति चुन्नीलाल चन्देरिया एवं हरिवल्लभ रेगर को सफल प्रशिक्षण संचालन, प्रायोगिक गतिविधियाॅं आयोजित कराने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यानुभव प्रभाग प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मणदास वैष्णव ने संभागियों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को उनके रूचि अनुसार खेलों का चयन एवं मार्गदर्शन में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं। प्रशिक्षण संबंधी अभिव्यक्ति के सत्र में संजय आमेटा, मदनलाल सुथार, हरिसिंह राजावत, रणवीर सिंह राणावत, बलराम सिंह राजावत, संजय वैष्णव, घनष्याम मेघवाल आदि ने अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण का प्रतिवेदन जगतसिंह राठौड द्वारा प्रस्तुत किया गया एवं इस दौरान तकनीकी सहयोग सुनील कुमावत द्वारा किया गया। समापन अवसर पर समस्त संभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये अंत में प्रशिक्षण प्रभारी लक्ष्मणदास वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस प्रशिक्षण में उदयपुर एवं सलुम्बर जिले के समस्त ब्लाॅकों से 40 शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES