सूरौठ। स्मार्ट हलचल|कस्बे में स्टेशन रोड वाले बाजार में चोरों ने एक ही रात में तीन पड़ोसी दूकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर तेल के स्पेलर की दुकान से 30 किलो वजन की तिजोरी को भी चुरा ले गए। इसके अलावा नगदी एवं सामान को भी चोर पार कर ले गए। चोरों ने दो मंजिला दुकानों में छत पर लगे गेट को तोड़कर प्रवेश किया। शनिवार को सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली तो चोरी की वारदातों का पता लगा। चोरी की सूचना मिलने पर सूरौठ थाना प्रभारी नोबेल सैनी एवं चौकी इंचार्ज गजराज सिंह मीणा मौके पर पहुंचे तथा दुकानों में हुई चोरी का मुआयना किया। पीड़ित दकानदारों ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस को दी है।
बाजार में हार्डवेयर की दुकान करने वाले दुकानदार दीपक गोयल ने पुलिस को बताया कि बीती रात्रि को चोर छत से होकर उसकी दुकान में प्रवेश कर गए तथा करीब पांच हजार रुपए की नगदी व पार्लर की ज्वेलरी को चुरा ले गए। इसी तरह तेल का स्पेलर की दुकान करने वाले दुकानदार मूलचंद मित्तल ने बताया कि बीती रात्रि को चोर उसकी दुकान में घुस कर करीब 30 किलो वजन की लोहे की तिजोरी को चुरा ले गए। तिजोरी में करीब दश हजार रुपए की नगदी, पांच छः हजार रुपए की खेरीज (सिक्के), घर के गोदाम की चाबी एवं स्पेलर का लाइसेंस रखा हुआ था जिसे भी चोर चुरा ले गए। किराना दुकानदार अनिल कुमार योगी ने बताया कि दुकान की दूसरी मंजिल पर लगे हुए लकड़ी के गेट को तोड़कर चोर बीती रात्रि को उसकी दुकान में घुस गए तथा करीब आठ हजार रुपए की नगदी, हार्ड डिस्क, गोल्ड मोहर व अंबर गुटखा के पैकेटों एवं कैमरा को पार कर लें गए। जिन तीन दुकानों में चोरी हुई है वे पास पास है। चोरी की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी नोबेल सैनी ने पीड़ित दकानदारों से आवश्यक जानकारी ली। थाना प्रभारी सैनी एवं पुलिस कर्मियों ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखें। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने में जुट गई है।


