ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान का आयोजन आज
काछोला 4 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में राज्य व जिला स्तरीय चयन समिति के चयन पश्चात कक्षा व वर्ग वॉर परीक्षा परिणाम कक्षा 1 से 5, व6 से 8 व 9 से 12 के अनुसार ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में लेवल प्रथम के शिक्षक मोहम्मद शाबिर रँगरेज अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय धामनिया,लेवल 2 में हेमलता नेहरिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डलगढ़ व उच्च माध्यमिक में उपाचार्य शोभना तोषनीवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डलगढ़ में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।