आकोडिया में तीन मंदिरों से अज्ञात चोरों ने चुराये टोकरा
राजाराम लालावत
दूनी/टोंक
स्मार्ट हलचल/दूनी तहसील की चन्दवाड पंचायत के आकोडिया गांव में सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोरों ने बाबा रामदेव मंदिर,गांव के पास मालाजी मंदिर तथा एक अन्य बालाजी मंदिर पर लगे पीतल के घण्टियों को चुरा कर ले गये जिसका पता मंगलवार की सुबह गांव वालों को लगा। जिसकी सूचना पुलिस थाना घाड पर दी गई जो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मंदिरों पर हुई चोरी की वारदात का मौका मुआयना किया। आकोडिया निवासी सरपंच प्रतिनिधि हेमराज मीणा ने बताया की घटना के बारे में पुलिस को ग्रामीणों बयान भी दिये है। जो इस चोरी में नशेड़ी लोगों का हाथ होने का अनुमान है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया की गत वर्ष भी गांव में कई घरों में चोरी की घटनाएं हुई थी पर चोरों का कोई पता नही चला ओर फिर चोरी की घटनाएं शुरू होने से ग्रामीणों में दहशत बन गई है। हाल ही घाड थाने पर नये थानाधिकारी ने जॉइन करते ही चन्दवाड पंचायत की यह पहली घटना है। अब देखना होगा कि पुलिस फिर से चोरों को पकड़ने में कामयाब होती है या नही। ग्रामीणों की मांग है की चन्दवाड पंचायत क्षेत्र के गांवों में पुलिस रात्रि गस्त करे।