शशिकांत शर्मा
हलैना|स्मार्ट हलचल|उपवन संरक्षक भरतपुर के निर्देशन एंव क्षेत्रीय वन अधिकारी नदबई नेतृप्त मे अवैध खनन के विरूद्ध वनपाल नाका हलेंना ने कार्यवाही कर तीन टैक्टर मय ट्रॉलियों पत्थर खण्डा से भरी हुई को राज. वन अधिनियम के तहत जप्त किया गया। नरेश सैनी फॉरेस्टर ने बताया। कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु गस्त के दौरान डेहरा मोड़ के पास दो टैक्टर मय ट्रॉली पत्थर से भरे हुए दिखाई दिए रोककर वैध दस्तावेज मागे जिस पर चालक ने ना होना बताया, एवम एक टैक्टर मय ट्रॉली पत्थर खण्डा से भरी हुई भुसावर छोकरवाड़ा के पास रोका गया। जिसके पास पत्थर सम्बंधी दस्तावेज नहीं थे। उक्त तीनो टैक्टरों को राज. वन अधिनियम में जप्त किया गया कारवाही जारी है। कारवाही में स्टाफ धर्मयुग वनरक्षक ,महावीर वनरक्षक मौजूद रहे।