Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़निम्बाहेड़ा बाइपास पर 3 वाहन भिड़े, दर्दनाक हादसे में दम्पत्ति सहित 3...

निम्बाहेड़ा बाइपास पर 3 वाहन भिड़े, दर्दनाक हादसे में दम्पत्ति सहित 3 की मौत

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|निंबाहेड़ा कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार देर रात्रि को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें तीन वाहनों के आपस में टकराने से दम्पत्ति सहित तीन की मौत हो गई। वही एक अधेड़ घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बाईपास स्थित वसुंधरा मल्टी के पास एक पिकअप चालक और उसका सहचालक वाहन का टायर बदल रहे थे इसी दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रही एक ओमनी वैन अनियंत्रित होकर पिकअप से टकरा गई। इसी के साथ एक तेज रफ्तार थार कार भी वेन से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि वेन के परखच्चे उड़ गए वही थार कार भी आगे से काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई, इस दर्दनाक हादसे के होने के बाद हड़कंप मच गया और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां मारुति वैन में सवार दम्पत्ति लखन पुत्र सुरेश चंद्र मालू माहेश्वरी निवासी सरवानिया महाराज मध्यप्रदेश और उनकी पत्नी सविता उर्फ डोली मालू को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही एक अन्य बसंतीलाल पुत्र भैरूलाल निवासी मंदसौर मध्य प्रदेश की भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
जानकारी में सामने आया कि बसंतीलाल पिकअप वाहन का ड्राइवर था वही उसका सहचालक हस्तीमल पामेचा घायल हो गया, उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
पुलिस ने मृतक दम्पत्ति के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किये।

2 अर्थी एक साथ उठी, गमगीन हो गया माहौल

जावद क्षेत्र के सरवानिया महाराज में लखन ओर डोली के शव लेकर जब एम्बुलेंस घर पहुंची तो करीब 1 किलोमीटर तक पांव रखने तक कि जगह नही थी पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया था, जिसने भी सुना दौड़ पड़ा, डोली का पियर शंभूपुरा होने से यहाँ से भी बड़ी समाजजन ओर परिजन पहुंचे, जब दोनों अर्थियां एक साथ उठी तो हर किसी की आंखे नम थी, लखन ओर सविता उर्फ डोली दोनों एक निजी विद्यालय के संचालक थे, दम्पत्ति अपने पीछे एक पुत्र के साथ ही भरापूरा परिवार छोड़ गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES