श्री चैवलेश्वर पार्श्वनाथाय दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ स्थल पर हुई चौरी की वारदात,सीसीटीवी कैमरे बंद कर की वारदात,Throne, umbrella and valuables stolen
काछोला पुलिस जुटी मामले की जांच में,एफएसएल टीम पहुंची मौके पर
काछोला 6 जनवरी –
स्मार्ट हलचल/श्री चैवलेश्वर पार्श्वनाथाय दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी चैनपुरा,के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल ने काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने तीर्थ स्थल पर हुई चौरी की वारदात को लेकर थाने में रिपोर्ट दी है । जिसमें निज मन्दिर की दो मूर्तियों एवं सिंहासन चोरी हुए हैं उसको लेकर बड़ी तादाद में जैन समाज के लोगों ने काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी को रिपोर्ट देकर चौरों को पकड़ने की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी ने विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज का खंगाल रहे हैं ।
एफ एस एल टीम पहुंची मौके पर -श्री चँवलेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में हुई चोरी की वारदात के बाद भीलवाड़ा एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर फुटेज लिए है।
चौकीदारी मिली जानकारी -चौकीदार जगदीश गुर्जर सुबह साढ़े पांच बजे निज मंदिर पहुंचा तो देखा कि ,,,,,मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे रात्रि 1बजकर 55 मिनिट पर बंद हुए। इसकी जानकारी
ये हुए चोरी-श्री चंवलेश्वर पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र, चैनपुरा मूलनायक मन्दिर में चोरों का धावा- रात्रि 02 बजे से 02:30 के बीच सभी कैमरे बन्द कर की गई चोरी की वारदात में
दो भगवान एक भगवान पार्श्वनाथ और भगवान शांति नाथ की दो अष्टधातु की प्रतिमा,चांदी के छत्र सहित सिंहासन,गुल्लक से नकदी व अन्य कीमती सामान की चोरी हुई हैं।
ये रहे मौजूद-तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कासलीवाल, कार्य अध्यक्ष प्रवीण चंद गोधा, प्रकाशगंगवाल, भागचंद बंसल, कैलाश चंद्र सोगानी, रूपचंद गोधा, मुकेश अजमेरा, सुरेश चंद्र कासलीवाल,सहित समाजजन उपस्तिथ थे।
जैन समाज मे रोष-चोरी की घटना को लेकर दिगम्बर जैन समाज ने रोष व्याप्त है और थाना प्रभारी के समक्ष शीघ्र चोरी वारदात का खुलासा करने की मांग की।
इनका कहना-
चोरी को लेकर सूचना मिली है मौके पर पहुंच पुलिस व एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए है,तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए है और विशेष टीम का गठन कर चोरी की वारदात को लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है वही लोगो से पूछताछ की जा रही है।
श्रद्धा पचौरी
थाना प्रभारी काछोला
तीर्थ स्थल पर भगवान की दो प्रतिमा सहित अन्य सामान चोरी होने से जैन समाज मे रोष है,पुलिस प्रशासन को जल्द इसका खुलासा करना चाहिए,तीर्थ स्थल आस्था का केंद्र है।
प्रकाश चंन्द कासलीवाल
अध्यक्ष,अतिशय तीर्थ क्षेत्र,श्री चँवलेश्वर पार्श्वनाथ, चेनपुरा