बानसूर। स्मार्ट हलचल|अलवर रोड़ स्थित कोलान की घाटी में बदमाशों ने एक किसान सें 13 हजार रुपए छीन लिए। बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में किसान लक्ष्मण गुर्जर घायल हो गया। जिसका बीडीएम अस्पताल कोटपुतली में उपचार जारी हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम कों किसान लक्ष्मण गुर्जर कोलान घाटी में देवनारायण मंदिर के सामने खड़ा था। इसी दौरान अलवर की तरफ से आई एक सफेद रंग की गाड़ी में सवार दो लोगों ने उनसे बानसूर जाने का रास्ता पूछा। इसी दौरान घटना कों अंजाम दिया। पीड़ित किसान लक्ष्मण गुर्जर निवासी हमीरपुर ने बताया कि गाड़ी में साधु के वेश में एक व्यक्ति और एक वाहन चालक था। उन्होंने पहले 10 रुपए मांगे और फिर रुपए देने के बहाने उनके हाथ से 13 हजार रुपए छीन लिए। बदमाशों के रुपए छीनकर गाड़ी भगाने पर लक्ष्मण गुर्जर उन्हें पकड़ने के लिए गाड़ी के शीशे से लटक गए। हालांकि बदमाशों ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे किसान गिरकर घायल हो गए और बदमाश रुपए लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


