बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती हरसोरा थाना क्षेत्र के गांव अधीरा मैडा में घर में घुसकर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में पिता-पुत्र और भाई के पैर में गोली लगी है। घटना रविवार रात 12 बजें की है। हमलावर कार में सवार होकर आए थे। घायलों को कोटपूतली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही हरसौरा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थें। एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि कुछ कार सवार युवकों ने घर में घुसकर फायरिंग की है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की। एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि दोनों में पुरानी रंजिश चल रही है जिसको लेकर रविवार रात को उन लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग में रामफल पुत्र इंद्राज गुर्जर, चेतराम पुत्र इंद्राज गुर्जर और चेतराम के बेटे राजेश घायल हुए हैं। तीनों के पैरों में गोलियां लगी हैं। पीड़ितों ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि धोकड़ी थाना विजय मंदिर के रहने वाले हैप्पी सिंह, जलसिंह, हमलेश और योगेश कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने घर में घुसकर फायरिंग की और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। हमलावरों की तलाश जारी है।


