Homeराजस्थानअलवरदबंगईयों ने भरे बाजार से युवक का अपहरण कर की मारपीट

दबंगईयों ने भरे बाजार से युवक का अपहरण कर की मारपीट


Thugs abducted a young man from a crowded market and beat him up

बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें के हरसौरा रोड़ पर दुकान से सामान खरीद रहें एक युवक के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है। कल्याणपुरा निवासी ग्रीस योगी ने बताया कि 8 दिसंबर की शाम 4:46 बजे वह अपने चाचा के साथ हरसौरा रोड़ पर एक होटल के सामने सामान खरीद रहा था। इसी दौरान एक काली स्कॉर्पियो और बुलेट बाइक पर सवार होकर आए छह युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बातचीत के बहाने उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए।आरोपी उसे स्कॉर्पियो में डालकर चतरपुरा के पास एक स्विमिंग पूल पर ले गए। वहां उसे मुर्गा बनाकर जमकर पीटा गया और इसका वीडियो भी बनाया गया। इस दौरान आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे गोली मार देंगे। मारपीट के बाद आरोपी उसे स्कॉर्पियो में डालकर बानसूर वापस लाए और नारायणपुर रोड पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित डर के मारे भिवाड़ी चला गया। बाद में परिजनों के बुलाने पर घर आकर उसने पूरी घटना बताई। पीड़ित ने शिवम, संदीप, पुष्पेंद्र, नीरज, रिंकू व एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज के सामने आया है। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक ने शुक्रवार देर शाम को शिकायत दी थी। युवक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES