भीलवाड़ा । भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा और महिला विभाग के सदस्यों ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 89वां जन्मदिन मनाया। दलाई लामा कहते हैं उनका शरीर तिब्बती है, लेकिन वह मन से भारतीय हैं। 31 मार्च 1959 को तिब्बत छोड़ने के बाद से वह भारत में ही रह रहे हैं और उन्हें यहां बहुत सम्मान मिलता है। दलाई लामा तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु हैं। इस विशेष अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच की महिला व युवा विभाग टीम ने तिब्बत की आजादी का संकल्प करते हुए भारत की पावन भूमि में पुनः सम्मिलित होने की कामना की। उनके जन्मदिन को केक काटकर मनाया और इस उद्देश्य के लिए एकत्रित हुए। इस अवसर पर युवा विभाग प्रान्त अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रांत महामंत्री मुकेश हिरण, जिला मंत्री अंकुश कोठारी, महिला विभाग जिलाध्यक्ष छाया द्विवेदी, जिला महामंत्री रेखा चौहान,मीना पंजाबी, प्रचार प्रमुख निशा जैन,सदस्य किरण गौड़,दीपा सोनी,सरला चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।