भीलवाड़ा । भारत-तिब्बत सहयोग मंच, चित्तौड़ प्रांत के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द कौशल व महिला विभाग की प्रान्त अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा के निर्देशानुसार युवा व महिला विभाग द्वारा भीलवाड़ा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में तिब्बत प्रदेश से आए ऊनी वस्त्र व्यवसायियों का भव्य स्वागत किया गया। यह आयोजन भारत और तिब्बत की ऐतिहासिक मित्रता को मजबूत करने और दोनों समुदायों के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच के सदस्यों ने तिब्बती नागरिकों के साथ विचार-विमर्श करते हुए भारत और तिब्बत की साझा सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने पर जोर दिया। साथ ही, मंच ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार और भारतीय व तिब्बती उत्पादों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
मंच के सदस्यों ने कहा कि तिब्बती व्यापारियों का भीलवाड़ा आना, भारत-तिब्बत मित्रता के प्रति विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि तिब्बतियों का यह व्यवसायीय योगदान भारत की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहित करेगा।
कार्यक्रम में कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराने के लिए मंच के निरंतर प्रयासों पर भी चर्चा की गई। इसे भारतीय और तिब्बती दोनों समुदायों के लिए एक पवित्र और आध्यात्मिक धरोहर बताते हुए, मंच ने इसके लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।
तिब्बती व्यापारियों ने भारतीय नागरिकों और मंच के सदस्यों द्वारा मिले इस सम्मान और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे भारत-तिब्बत के प्राचीन संबंधों को सुदृढ़ करने में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।
यह कार्यक्रम दोनों समुदायों के बीच आपसी विश्वास, सम्मान और सहयोग को बढ़ाने का एक सफल प्रयास सिद्ध हुआ। भीलवाड़ा के नागरिकों और मंच के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने इसे और अधिक सार्थक बना दिया। मंच के युवा विभाग से प्रान्त अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रान्त महामंत्री मुकेश हिरण, प्रान्त मंत्री प्रदीप झाड़ोलिया, प्रान्त प्रसार मंत्री उषा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अंकुश कोठरी, जिलाध्यक्ष छाया द्विवेदी महिला विभाग जिला महामंत्री रेखा चौहान,मीना पंजाबी,उपाध्यक्ष रिंकू राठौर,मिडिया प्रभारी निशा जैन, मधु विजयवर्गी, सुमन अग्रवाल,अनीता हिरण आदि उपस्थित रहे।