Homeराजस्थानकोटा-बूंदीट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग ड्राईव में 74 यात्री एवं 3 अवैध...

ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग ड्राईव में 74 यात्री एवं 3 अवैध वेंडर्स पकड़े गए

ticket checking drive in trains

प.म.रेल,कोटा 20 जनवरी,2024

कोटा।स्मार्ट हलचल/वर्तमान में कोटा रेल मंडल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान नियमित रूप चलाया जा रहा है। कोटा के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर कुमार पटेल ने 20 जनवरी को मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री अजय शर्मा, सात चेकिंग स्कवाड स्पेशल टीम एवं तीन रेल सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से कोटा-शामगढ़ खंड के गाड़ी संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनल, गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एवं गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग के दौरान कुल 74 मामलें पकड़े जिससे रेलवे को कुल 51 हजार 1 सौ रूपये का राजस्व मिला। उक्त एक्सप्रेस ट्रेनों में कुल 37 मामलें बिना टिकट यात्रा के एवं 37 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले मामलें पकड़े गए। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में 3 अवैध वेंडर पकड़े जिनसे कुल 10,320 रूपये का जुमार्ना वसूला गया। वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी का सराहनीय कार्य किया है। टिकट चेकिंग में सर्वाधिक मामले पकड़ने एवं उत्कृष्ट आय अर्जित करने में चल टिकट परीक्षक अनिल, राकेश गोयल, वृजेश सिसोदिया, रामनाथ एवं रविप्रकाश की विशेष भूमिका रही।
यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES