Homeराज्यउत्तर प्रदेशटिकट चेकिंग के दौरान उत्कर्ष कार्य करने पर टीटीई को प्रशस्ति- पत्र...

टिकट चेकिंग के दौरान उत्कर्ष कार्य करने पर टीटीई को प्रशस्ति- पत्र से नवाजा गया

टिकट चेकिंग के दौरान उत्कर्ष कार्य करने पर टीटीई को प्रशस्ति- पत्र से नवाजा गया

 शीतल निर्भीक
स्मार्ट हलचल/जयपुर,19 फरवरी।उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर आशीष देवरहा डिप्टी सीटीआई जयपुर, ड्यूटी के दौरान गाडी संख्या 12395 राजेन्द्र नगर पटना- अजमेर में जयपुर से अजमेर तक टिकट चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-5 में एक बच्चा मिला जिसकी उम्र लगभग 11 वर्ष थी। टीटीई के पूछने पर उसनें अपना नाम अर्जुन व अपनी स्कूल का नाम बताया। जिससे टीटीई द्वारा नेट के माध्यम से स्कूल के प्रिंसिपल के नम्बर सर्च कर प्रिंसिपल से बात की जिससे बच्चे के पिताजी के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर,उसके पिताजी से बात की और बच्चे के बारे में जानकारी दी। टीटीई ने अजमेर से जयपुर वापसी गाडी में बच्चे को साथ लाकर जयपुर रेलवे स्टेशन पर बच्चे के माता-पिता को सुपूर्द किया। टीटीई की सजकता को देखते हुए मंडल कार्यालय में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार मीना व मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विपिन कुमार शर्मा द्वारा टीटीई द्वारा किए गए कार्य की सराहना की व टीटीई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES