Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजनवरी में टिकट चेकिंग दौरान 30,124 मामलें पकड़े गए

जनवरी में टिकट चेकिंग दौरान 30,124 मामलें पकड़े गए

कोटा रेल मंडल को 1.88 करोड़ का राजस्व प्राप्त

प.म.रेल,कोटा 05 फरवरी,2024

कोटा। स्मार्ट हलचल/डीआरएम श्री मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में मंडल के वाणिज्य विभाग ने अबतक वर्तमान वित्तीय वर्ष के दस महीनों में 2023-24 में अप्रैल से जनवरी,2024 तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 3.6 लाख मामलों से 22.9 करोड़ रुपये अर्जित किये। जिसमे बिना टिकट के 1.67 लाख मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 1.95 लाख मामलें एवं बिना बुक गये सामान के 352 मामले शामिल है।
जबकि केवल जनवरी में कुल ऐसे मामले 30,124 पाए गये जिसमे बिना टिकट 12,329 मामले, अनुचित यात्रा 17,755 और बिना बुक वाले 40 मामले शामिल है। जिससे कोटा रेल मंडल को केवल जनवरी माह में तिकत्चेकिंग से कुल 1.88 करोड़ रूपये आय आर्जित हुई। जोकि इसी माह में पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.24 प्रतिशत अधिक मामलें है एवं राजस्व में 13.35 प्रतिशत अधिक है। इससे कोटा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई। जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ जनसम्पर्क अधिकारी, कोटा नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES