झुंझनू उपचुनाव में टिकट वितरण को लेकर विप्र समाज को प्राथमिकता दें भाजपा: राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला
झुंझुनूं/जयपुर: स्मार्ट हलचल/झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व व जिला अध्यक्ष से मांग की है कि विप्र समाज को भी टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाए। जिले में भाजपा ने विप्र समाज को राजनीतिक सहभागी को लेकर हासिए पर धकेल दिया है। विप्र समाज जनसंघ के समय से ही भाजपा का कोर बैंक रहा है लेकिन एक विशेष जाति का वर्चस्व का डर दिखाकर विप्र समाज को टिकट से वंचित कर दिया जाता है। पिछले चार विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो नान जाट को जब भाजपा ने टिकट दी तो हार का अंतर कम रहा व जाट समुदाय को टिकट दी तो हार का अंतर बहुत देखने को मिला है। झेरलीवाला ने आगे कहा कि नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में झुन्झुनू से करीब दोगुने जाट समुदाय के वोटर हैं व विप्र समाज के झुन्झुनू से आधे वोटर हैं, उसके बावजूद डॉ.राजकुमार शर्मा ने तीन बार जीत दर्ज की। उन्होंने आगे कहा कि टिकट वितरण सही नहीं होने के कारण भाजपा का परम्परागत वोट बैंक खिसक कर दूसरे खेमे में चला जाता है। झेरलीवाला ने भाजपा प्रदेश नेतृत्व व जिला नेतृत्व से पुरजोर मांग की है कि यदि भाजपा को इन उप चुनावों में कमल खिलाना है तौ विप्र समाज को प्राथमिकता देनी होगी अन्यथा अप्रिय चुनाव परिणाम ही भाजपा के हाथ लगेगा ।