जयेश पारीक
भीलवाड़ा। नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी प्रत्याशियों द्वारा टिकट की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी दावेदारी रखी जा रही है । निकाय चुनावों में नामांकन दाखिल करने की शुरुआत के साथ ही जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है वहीं कांग्रेस में दावेदारों की संख्या भी बढ़ने लगी है सभी कार्यकर्ता टिकट की दौड़ में अपना दमखम दिखा रहे हैं प्रत्याशी पद की दावेदारी के लिए आज सुबह से ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के निवास पर ही लोग पहुँचेऔर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। माना जा रहा है कि इसबार प्रत्याशी की व्यक्तिगत छवि के आधार पर टिकट वितरण किया जाएगा। इधर गुर्जर द्वारा दावेदारी प्रस्तुत करने वाले सभी समर्थकों से पार्टी की विश्वसनीयता के आधार पर कार्य की अपील की गई। राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने सभी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनावों में मेहनत कर पार्टी को जीत हासिल कराने की बात कही वही कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ माल्यार्पण कर गुर्जर का स्वागत किया गया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |