Homeराजस्थानअलवरसरिस्का में बाघो की साइटिंग से पर्यटक सरिस्का में काफी बढ़ने लगे,Tiger...

सरिस्का में बाघो की साइटिंग से पर्यटक सरिस्का में काफी बढ़ने लगे,Tiger sighting in Sariska

नागपाल शर्मा

अलवर:-स्मार्ट हलचल/सरिस्का में बाघ के दीदार होने के साथ ही पर्यटकों को जिप्सी करीब आधा किलोमीटर बैक गियर में लगाकर चलानी पड़ी इस दृश्य को देखकर दूसरी ओर से आ रही जिप्सी के पर्यटकों ने इस क्षण का आनंद लिया वहीं बैक गियर में जा रही जिप्सी के पर्यटक एक बार सहमे व डरे नजर आए। सरिस्का बाघ परियोजना में अब लगातार बाघों की साइटिंग हो रही है। वही इस तरह हो रही साइटिंग के कारण गर्मियों के मौसम में भी पर्यटक सरिस्का में काफी बढ़ने लगे है। आज सुबह की पारी में करीब 800 पर्यटक सरिस्का जंगल सफारी करने के लिए पहुंचे।वहीं इसी दौरान सरिस्का के युवराज बाघ st21 की घाणका तिराए के पास ट्रैक पर चलते हुए पर्यटकों को करीब01घंटे तक नजर आया। टूरिस्ट की जिप्सी के आगे युवराज चहल कदमी करते हुए चलता रहा। इस दृश्य को टूरिस्ट ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया। इस तरह का नजारा देख पर्यटक काफी खुश नजर आए। सरिस्का में जंगल सफारी करने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि अब सरिस्का में सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में बाघों की साइटिंग हो रही है। वहीं इसी कारण अब सरिस्का में पर्यटक भी लगातार बढ़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES