Homeभीलवाड़ाटाईगर ने सूदखोरो और ब्याज माफियाओं के खिलाफ कसा शिकंजा,अवैध रूप से...

टाईगर ने सूदखोरो और ब्याज माफियाओं के खिलाफ कसा शिकंजा,अवैध रूप से वसूली करने वालो के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से भीलवाड़ा पुलिस ब्याज माफियाओं व सूदखोरों पर शिकंजा कसेगी। इसे लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बिना वैद्य लाइसेंस,उच्च ब्याज दर पर ऋण देकर मनमानी राशि वसूलने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में सूदखोरों एवं ब्याज माफियाओं द्वारा बिना किसी लाइसेंस के जरुरतमंद लोगों को उच्च ब्याज दर पर ऋण देकर मनमानी राशि वसूल किये जाने व समय पर रकम नहीं चुका पाने की स्थिति में ऐसे लोगों पर भारी भरकम पेनल्टी लगाकर अचल संपत्ति हड़पने, मारपीट करने, व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के मामलों को गंभीरता से लेते हुये जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बिना लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले सूदखोरों, ब्याज माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के आदेश जारी किये।

जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान सूदखोरों और ब्याज माफियाओं की अवैध गतिविधियों के बारे में सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखियों, ग्राम रक्षक और पुलिस मित्रों की बैठकों में आमजन को जागरूक किया जायेगा। ऐसी शिकायत प्राप्त होते ही सूदखोरों और ब्याज माफियाओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

*पुलिस अधीक्षक की आमजन से अपील*

जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने आमजन से अपील की है कि ऐसे बिना किसी लाइसेंस के ऋण उपलब्ध कराने वाले सूदखोरों और ब्याज माफियाओं की अवैध गतिविधियों के बारे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा जरिये व्हाट्सअप्प नंबर 87648-57007 पर जानकारी देकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यदि पीडित व्यक्ति अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता है तो उसकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES