Homeराजस्थानजयपुरटीकाराम खेल मेदान महुवा में RPL 2 के सेमी फ़ाइनल में पहुंचे...

टीकाराम खेल मेदान महुवा में RPL 2 के सेमी फ़ाइनल में पहुंचे विधायक राजेंद्र प्रधान

खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

नीरज मीणा

महुवा।स्मार्ट हलचल/महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल स्टेडियम मैं चल रहेRPL 2 क्रिकेट प्रतियोगिताके सेमी फ़ाइनल मैच देखने महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्टेडियमपहुंचे इस दौरान आयोजन कमेटी द्वारा उनका माला साफा पहनाकर स्वागत बैंड बाजा के साथ किया गया
आयोजक कमेटी के मनोज सैनी ने बताया कि महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम मेंRPL सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 1 दिसंबर 2024 को विधायक राजेंद्र प्रधान के कर कमलों से हुआ, जिसके बाद लगातार प्रतिदिन क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच हो रहे हैं सोमवार को दो सेमीफाइनल पहला सेमीफाइनल मुकाबला पिंक टाइगर वर्सिस स्काई वॉरियर के मध्य हुआ जिसमें पिक टाइगर की टीम विजय रही दूसरा मुकाबला द फ्रेंड 11 वर्सेस रॉयल बूम बूम के मध्य जिसमें से फ्रेंड 11 की टीम विजय रही,
टीकाराम खेल मेदान महुवा में RPL 2 क्रिकेटप्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से पिंक टाइगर वर्सिस फ्रेंड 11 के बीच आयोजित किया जाएगा
इस अवसर पर महुवा भाजपा मंडल अध्यक्ष विनीत बंसल, भामाशाह अशोक फूलमुंडा, गुड्डा ठेकरा, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी, नटवर ठेकरा, शिव सिंह चौहान,,आयोजक कमेटी सदस्य परी गुर्जर, रवि गुर्जर, मनोज सैनी ,नरेंद्र टांटनिया, शक्तिमान महुवा ,रिंकू सैनी, पिंटू आलियापाड़ा,, मगन लोटवाला, प्रमोद सिरस,आकाश मीणा सहित आयोजन कमेटी सदस्यर खेल प्रेमी दर्शन मौजूद रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES