बानसूर। कोटपूतली-बहरोड़ जिले की एकमात्र राजकीय क्षेत्र की सीबीएसई विद्यालय स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल गुंता शाहपुर में कक्षा 01 से 12 तक नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगा कर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार बंसल एवं प्रवेश प्रभारी सुन्दरलाल सैनी व रोहिताश्व गुर्जर ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में अब तक कक्षा 01 से 12 तक लगभग 90 प्रवेश दिये जा चुके है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक कला किट प्रदान किया गया व प्राथमिक कक्षाओं हेतु राज्य सरकार से पदस्थापित अध्यापक लेवल-1 के नये कार्मिकों का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम शाहपुर सरपंच प्रतिनिधि जलेसिंह यादव व एसडीएमसी सदस्य,समाजसेवी बाबूलाल यादव व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । विद्यालय परिवार द्वारा नवप्रवेशित विधार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रेषित की।