बिजौलिया, स्मार्ट हलचल। बिजौलिया क्षेत्र में बारिश आफत बनकर बरस रही है रविवार देर रात से चल रही तेज बारिश के चलते उपखंड क्षेत्र का तिलस्वा गांव जलमग्न हो गया। गांव के अधिकतर हिस्सों में 4-5 फीट तक पानी भर गया। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। एरू नदी के उफान पर आने से पुलिया पर 8 फीट ऊँची जलधारा चलने लगी है , जिससे तिलस्वा का अन्य गांवों से संपर्क टूट गया।
तिलस्वां ट्रस्ट पर लगे ताले श्रद्धालु परेशान
वही शुक्रवार से तिलस्वा महादेव मंदिर में ट्रस्ट द्वारा ताले लगाने से वहां मौजूद श्रद्धालु और कैदी भारी परेशानी में रहे। तालों की वजह से मंदिर परिसर में फंसे लोगों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हुई। कांस्या चौकी प्रभारी नरेश सुखवाल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने मंदिर की तालाबंदी और जलभराव को लेकर प्रशासन को अवगत कराया ।
बिजोलिया में 136 MM (5.35 इंच) बारिश
वही बिजोलिया में सोमवार सुबह तक 136 एमएम बारिश दर्ज की गई । तिलस्वा में जलप्रलय जैसे हालात बन गए आधा गांव डूब गया | मंदिर में फंसे श्रद्धालु सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए । तहसीलदार ललित डिडवानिया मौके पर पहुंचे साथ ही सिविल डिफेंस टीम को भी तैनात किया गया है । एरू नदी उफान पर बकने संपर्क मार्ग कट गए है।
कुकडेश्वर महादेव तालाब की पाल पर खतरा
क्षेत्र क कुकडेश्वर महादेव की पाल पर 15 फिट का गड्ढा हो गया है । जिससे तालाब टूटने का खतरा बन गया है । पक्की दीवार व कच्ची पाल के बीच दरार आ जाने से लगातार रिसाव हो रहा है । यदि समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है । तेज बहाव के चलते तालाब की रपट दो फिट। ऊपर चल रही है ।
सड़को पर चली नाव
बारिश ने तिलस्वां महादेव क्षेत्र में रुद्र रूप इतना धारण किया कि सड़कों पर वाहनों के स्थान पर नाव चलती हुई दिखाई दी । सड़क मार्ग नदी में तब्दील हो गए । जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए नाव चलानी पड़ी ।