बिजोलिया । कांस्या पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहली सूचना तिलस्वा नाथ मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी परमानंद अहीर ने दी। अहीर ने बताया कि मंदिर परिसर के बाहर शिव चौक स्थित लोहे की चादर से बने बस स्टैंड पौष चबूतरा पर एक अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर एएसआई नरेश सुखवाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जांच में करीब 50–55 वर्ष आयु का एक अज्ञात व्यक्ति रजाई में लिपटा मिला। मृतक गोरे रंग का था, उसने फुल आस्तीन कबूतरी रंग की टी-शर्ट और हल्के काले रंग का लोवर पहन रखा था, पैरों में काले मोज़े थे। शरीर पर जगह-जगह चकत्ते, हाथों की उंगलियां मुड़ी हुई, सिर पर पुरानी चोट का निशान तथा हल्का ताज़ा घाव पाया गया, जो संभवतः चबूतरे से गिरने के कारण हुआ प्रतीत होता है। मौके पर मृतक के पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। प्रारंभिक तौर पर उसकी मृत्यु गंभीर बीमारी अथवा ठंड के कारण होना प्रतीत हो रही है। समाजसेवियों व मौतबिरान की मदद से शव को पीएचसी कांस्या लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। इस दौरान दूसरी सूचना राहुल लसौड़ द्वारा दी गई कि कांस्या में पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति बस से उतरकर बैठा था, जो वहीं अचेत हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी लेने पर उसकी जेब से आधार कार्ड व पहचान पत्र मिला। दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान मूलदास पिता सोहनदास रंगास्वामी (उम्र 41 वर्ष), निवासी रंगास्वामी बस्ती, मौक़म सिंह जी का खेड़ा, गंगरार, चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई। परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर मृतक के साले ने मौके पर आने की जानकारी दी। शव को पीएचसी कांस्या लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। एएसआई नरेश सुखवाल ने बताया की, दोनों मामलों में फिलहाल जाँच जारी है। पहचाने गए शव के परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी, जबकि अज्ञात शव की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


