बिजौलिया : क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव धाम तिलस्वां महादेव से दर्शन कर घर लौट रहे एक बुजुर्ग को मोतीपुरा बांध के नज़दीक बदमाशों ने बंधक बनाकर सोने के आभूषण लूट लिए । बुजुर्ग के साथ हुई छीना झपटी में एक कान कट गया । पीड़ित ने इस संबंध में बिजोलिया थाने में मामला दर्ज कराया है । पीड़ित भूति गांव निवासी 70 वर्षीय भवानीशंकर सेन ने बताया की तिलस्वां नाथ के दर्शन कर गांव लौटते समय मोतीपुरा के पास रास्ते में 3 नकाबपोश बदमाशों ने बाइक रुकवा ली और कान में पहने सोने के डेढ़ तोला वजनी मरकियों को खीच किया । छीना झपटी में एक कान कट गया । बदमाश आभूषण लेकर बाइक से फरार हो गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की हैl