बिजौलियां(जगदीश सोनी)। तिलस्वां महादेव में बंजारा गेट के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली। सूचना पर कांस्या चौकी प्रभारी हरिराम मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को बिजौलियां सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के हाथ पर राकेश शिवानी नाम गुदा हुआ था। इसके आधार पर पुलिस द्वारा पहचान के प्रयास करते हुए आसपास के थानों में सूचना दी गई। मृतक की शिनाख्त राकेश जाटव निवासी सिंगवासा चक थाना गुना कैंट हाल मुकाम डाबी(बूंदी) के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। सीएचसी पहुंचे मृतक के भाई बृजेश व चाचा रमेश ने शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक पिछले 2 माह से बीमार चल रहा था और आदतन शराबी था। मृतक 18 फरवरी को तिलस्वां महादेव दर्शन करने की कह कर डाबी से निकला था।लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा।