भीलवाड़ा, 22 मई। चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले में पेयजल आपूर्ति की जाती है । गुरुवार दिनांक 22.05.2025 की सांय 6:00 बजे से AVVNL के 33 केवी में पुनः पावर फ़ाल्ट हो गया, जिसके कारण तिलस्वा एवं भुंजरकला पम्प हाउस से पंपिंग बंद है जिसकी वजह से WTP आरोली पर जल आपूर्ति बाधित है । अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड- प्रथम भीलवाड़ा ने बताया कि भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले की शुक्रवार दिनांक 23 मई को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी ।