Homeभीलवाड़ातिलस्वां में पैंथर की दस्तक से लोगो में दहशत

तिलस्वां में पैंथर की दस्तक से लोगो में दहशत

मांडलगढ़ । दिलीप मेहता

शनिवार सुबह तिलस्वां में पेंथर घुसने से लोगों में दहशत फैल गई । मौके पर कास्यां चौकी प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि गोपाल अहीर के बाडे में पशुधन बंधे रहते है उनके परिजन वाले सुबह दुध निकालने गये तो अचानक पेंथर दिखाई दिया । परिजन वाले डरकर भाग गये । पेंथर ने एक बछडे को पकड़ कर उसे काट डाला । इतने में शोरगुल होने पर पेंथर एक भकारे में घुस गया और लोगों ने भकारे के मुंह पर लोहे का चद्दर लगा दिया । वनविभाग को सुचना मिलने पर टीम मौके पहुंच चुकी है । मौके पर भीड इकट्ठा होने लगी है । रेस्क्यू कार्यवाही चल.रही है । संभवतया पेंथर को ट्रैकुलाईज किया जा सकता है । उसके लिए टीम.कोटा से आयेगी ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES