श्रद्धांजलि एवं सेवा : तिलस्वां महादेव
स्व. महंत गोपाल लाल पाराशर की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 60 यूनिट रक्त संग्रहित
तिलस्वां। श्री तिलस्वां महादेव मन्दिर के पूर्व महंत स्व. श्री गोपाल लाल जी पाराशर की पुण्य स्मृति में मंगलवार को नीलकंठ रिसोर्ट में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का भव्य आयोजन हुआ। सेवार्थ फाउण्डेशन, भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में श्रद्धालुओं और युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए कुल 60 यूनिट रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि: महंत रामप्रीय दास महाराज (आश्रम थदौड़) एवं विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
प्रातः 11 बजे पंडित छीतर गौड़ और मनीष व्यास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्व. महंत गोपाललाल पाराशर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। वर्तमान महंत पूर्णाशंकर पाराशर ने भी पूजा-अर्चना कर पूर्व महंत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शिविर की खास बात यह रही कि यहाँ पाराशर समाज के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों और विशेष रूप से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लिया।
👥 कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य नागरिक:
विशिष्ट अतिथि परमेश्वर दास त्यागी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, भवानीशंकर पाराशर, डॉ. दुर्गा शंकर महेर, थाना प्रभारी स्वागत पाण्डेय, जिला परिषद सदस्य अंकित विजयवर्गीय, पत्रकार संघ अध्यक्ष नरेंद्र जैन, ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़, डॉ. महेश पारीक, मदन टाक, जगदीश सोनी, दिनेश सनाढ्य, मुकेश माहेश्वरी, बलवंत जैन, दीपक राठौर एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में सेवार्थ फाउण्डेशन की टीम और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। अहमदाबाद, पुर, पारोली, सिंगोली, भीलवाड़ा, रावतभाटा और बिजौलिया से आए समाजसेवियों ने इस पुनीत कार्य की सराहना की।
स्मार्ट हलचल – खबरों की दुनिया का विश्वसनीय नाम


