बदनोर । बदनोर कस्बे में टीन सेड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, ग्रामीण बस स्टैंड से टीन सेड को स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं और स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। धरना स्थल पर वरिष्ठ संघ स्वयं सेवक सत्यनारायण शर्मा उर्फ सतु काका और रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी महावीर सिंह चौहान उर्फ महावीर फौजी भी शामिल है। रविवार को मदन सिंह रावत, जीतेन्द्र पलासिया, अनील शर्मा भी धरने में शामिल हुए, ग्रामीणों का कहना है कि टीन सेड की बस स्टैंड पर कोई उपयोगिता नहीं है। और इस टीनशेड की शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा और सर्किल से पर्याप्त दूरी भी नहीं है। वही विजय सिंह ने बताया की प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह रावत ने आश्वासन दिया की आपकी मांग पुरी की जाएगी और टीन सेड का स्थानांतरण किया जाए। धरने पर महावीर सिंह, सत्यनारायण शर्मा, नवीन वेद, विजय सिंह राठौड़, अविनाश चंदेल, पीर चंद्र साहू, सहीत मौजूद रहें।