बानसूर। स्मार्ट हलचल|भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उपाध्यक्ष सज्जन मिश्रा , जिला पार्षद मनोज यादव व कौशल रावत के नेतृत्व में कांकरिया बस स्टैंड से आलमपुर के राजकीय विद्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपाईयों ने वीरांगना राजवती,सहित शहीद कों माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। साथ में भगवान श्री राम की फोटो भेंट किया वीरांगना को शाॅल उढा़कर सम्मान किया। इस दौरान गावं भारत माता के जयकारों सहित अन्य देशभक्ति नारों की आवाज सें गूंज उठा। इस मौके पर प्रधानाचार्य चरण सिंह चौहान,जिला मंत्री हेमलता सिसोदिया,विजय कुमावत,योगेश सोनी,सकेत लाटा ,दीपक शास्त्री, सुरेंद्र चौहान, संदीप शेखावत,शुभम,विकास,रामवीर, सतवीर,अजय पाल शेखावत,सुनीता देवी,रामावतार सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहें।