राजेश कोठारी
करेड़ा । तिरंगा तारबंदी के बीच मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत शिवपुर वह नारेली ग्राम पंचायत में 2 हजार पौधों का लक्ष्य रखते हुए वृक्षारोपण अभियान का आगाज किया। जिसमे गाजुणा गांव की शमशान भूमि पर 500 पौधे तथा 500 पौधे शिवपुर की चारागाह भूमि पर लगाए गए। वही नारेली पंचायत के रिच्छी का बाडिया गांव में श्मशान घाट पर 500 पौधे तथा 500 पौधे चानसेन गांव की शमशान भूमि पर लगाए गए। प्रथम दिन वृक्षारोपण अभियान का आगाज करते हुए 2 हजार पौधों एक ही दिन में दो ग्राम पंचायत में लगाने के लक्ष्य को पूरा किया गया। ग्राम विकास अधिकारी मदनलाल झांझरिया ने तिरंगा तारबंदी के बीच वृक्षारोपण किया। इस दौरान शिवपुर में सार्वजनिक स्थानों पर शीशम,करज,नीम,कनेर,केली,करूंदा,पारस पिपली,पापुलर व पीपल आदि के पौधे लगाए। नारेली सरपंच लादू लाल गुर्जर ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। कनिष्ठ सहायक सुशील कुमार ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर लीला गुर्जर,मीना गुर्जर, चंद्रा देवी रावत,रामेश्वर लाल गुर्जर, श्रवण सिंह राठौड़, नारायण सिंह,भगवान सिंह, खेमराज गुर्जर, कैलाश चंद्र गर्ग आदि मौजूद रहे।