अजीज भाटी
रोपा । कांटी गांव में शुक्रवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बनास नदी में नहाने गए दो युवक नदी में डूब गए थे । एस डी आर एफ टीम शुक्रवार को अंधेरा होने की वजह से शनिवार सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था कई घंटो की मेहनत के बाद दूसरे दिन 40 वर्षीय सीताराम लोधा का शव ढूंढ निकाला था मृतक का पोस्टमार्टम कोटड़ी चिकित्सालय में करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया था वही एक और युवक 35 वर्षीय बाबू लाल लोधा का शव नही मिला पाया था अंधेरा होने के बाद रविवार सुबह के लिए तलाशी अभियान को टाल दिया था । रविवार सुबह होते ही पुनः एस डी आर एफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और सफलता हाथ लगी और दूसरे युवक बाबू लाल का शव भी मिल गया । युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया ।