Homeराष्ट्रीयमध्यप्रदेशयुवक के डाई पीते हुए सुसाइड अटेम्प्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया...

युवक के डाई पीते हुए सुसाइड अटेम्प्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया में में हो रहा वायरल

दिनेश यादव

स्मार्ट हलचल,चित्रकूट| युवक का सोशल मीडिया में डाई पीते हुए खुदकुशी करने की कोशिश का वीडियो वायरल,चित्रकूट वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद पति पर लगाया है प्रताड़ना का आरोप, जबरन चोरी का आरोप लगा रहा था पार्षद पति नगदी और सोने की चेन की चोरी का लगाया है आरोप, वार्ड क्रमांक 13 पार्षद पति राजेश ने कई बार पीटा भी है पीड़ित को, आहत होकर युवक ने डाई पी सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो ,चित्रकूट थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का मामला बताया जा रहा है मामला। यह वीडियो भी आज का ही बताया जा रहा है और युवक की हालत काफी सीरियस बताई जा रही है हालांकि सूचना पर मौके पर हंड्रेड डायल पुलिस पहुंची है।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -