संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद टोंक का किया घेराव राज्य सरकार से मांग की गई।
स्मार्ट हलचल।टोंक|वर्ष 2017 से अब तक ककोड़ के खुदरा व्यापारी से गलती से 4262.55 मैट्रिक का सुधार नहीं कराने से टोंक के किसानों का लाइनों में लगना पड रहा है।राजस्थान सरकार को 4262.55 मैट्रिक टन यूरिया को पोस मशीन से नील कर तत्काल नया 5000 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक टोंक को उपलब्ध कराया जायें।किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में किसान महापंचायत पदाधिकारी द्वारा कालाबाजारी अधिक दाम वसूलने वाले खुदरा व्यापारी खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।जिसके तहत जैन खाद बीज भंडार पचाला,शिवांगी एग्रो एजेंसी बोसरिया,जगदीश एग्रो एजेंसी ककोड़,उनियारा उपखंड क्षेत्र में आते हैं।जगदीश एग्रो एजेंसी ककोड़ ने हाथी भाटा खेड़ा निवासी भवानी शंकर जाट एवं उसके परिवार के सदस्यों का फिंगर लगाकर यूरिया उर्वरक वितरण करने से पहले 357 रुपये बताया तों कृषक द्वारा कृषि विभाग एवं उपखंड अधिकारी उनियारा को शिकायत की गई जिसमें क़ृषि विभाग के कार्मिकों ने जांच अधिकारी को जगदीश एग्रो एजेंसी ककोड़ द्वारा 280 रुपए प्रति बैंग लेना की सहमति व्यक्त की गई।
जबकि यूरिया का तय दाम 267.50 रुपये सरकार द्वारा तय दाम किया हुआ है।उसके उपरांत भी खुदरा व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई।निवाई उपखंड क्षेत्र के निवाई शहर में कालाबाजारी की पड़ताल करनें के उपरांत किसान महापंचायत युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने कृषि उपज मंडी समिति में संचालित ऋतिक गोयल मैसर्स गोयल एग्री प्रोडक्ट्स खुदरा व्यापारी द्वारा मै.गोयल खाद बीज भंडार के गोदाम में उर्वरक रखा मिला।जिसे रात्रि कालीन 8:00 बजे कालाबाजारी करते पकड़ा था।इससे स्पष्ट होता है कि गोदाम का संचालित गोदाम नियमों के विरुद्ध था।यहां पर सीसीटीवी कैमरों के 15 दिवसों के फुटेज निकालने की मांग भी उठाई गई।उसके उपरांत भी क़ृषि अधिकारियों द्वारा आवश्यक क़दम नहीं उठाए अपराध करने वालों में कालाबाजारी करने की हिम्मत बढ़
वास्तविकता यह है कि उसी दिन सहायक कृषि निदेशक रामनिवास जाट टोंक द्वारा शाम 6:00 बजे पोस मशीन का वह गोदाम का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें खाद सुनने पाया गया था।जहां पर कालाबाजारी पकड़ी गई वहां पर विभिन्न मकान के ऊपर सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जांच के लिए उपखंड अधिकारी निवाई ने सहायक कृषि अधिकारी टोंक को जांच के लिए पत्र भी लिखा है।चौधरी के बताइए अनुसार ट्रैक्टर में 50 बैंग एवं गोदाम का शटर बंद होने की आवाज वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है तथा गोदाम में 75 बैग यूरिया उर्वरक रखे नजर आ रहे हैं।इन 75 बैगों को किस साधन में कितने बजे वहां से निकल गया। इसकी पुष्टि सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से की जा सकती है लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही 15 दिवस के लिए कृषि विभाग ने की है हम निलंबन की बात नहीं कर रहे लाइसेंस निरस्त की बात कर रहे हैं।कालाबाजारी करने वालों को कृषि विभाग भी सहयोग कर रहा है। 19 नवंबर की घटना का सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अब तक भी खुलासा नहीं करना कहीं ना कहीं कृषि विभाग और व्यापारियों के गठजोड़ को उजागर करता है।प्रदेश मंत्री रतन खोखर,लोकसभा प्रभारी भरतराज मीना,जिलाध्यक्ष गोपी लाल,संयोजक बद्री लाल गुर्जर, उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल,छीतर डारडा हिन्द,दूनी अध्यक्ष मुकेश माली,उपाध्यक्ष रमेश रोज सहित दर्जनों किसान मौजूद रहें।


