जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों को सुरक्षित हाईवे बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट व हेल्थ ड्राइव लगातार चलाते रहें जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । ड्राइव के तहत की गई गतिविधियों की फोटो अगली बैठक में प्रस्तुत करें ।
जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मौजूद सदस्यों को निर्देशित कर रहे थे ।
जिला कलेक्टर ने टोल बूथों को दुरुस्त रखने व आपातकालीन स्थिति के लिए समस्त टोल बूथ पर एक लाइन रिजर्व रखने, सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए आईईसी गतिविधियों का आयोजन करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, रोकने एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए परिवहन व पुलिस विभाग बगैर नंबर प्लेट वाहन, ब्लैक शीशे,बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप, बिना इंडिकेटर व बिना लाइट के वाहनों के विरुद्ध चालान की प्रभावी कार्रवाई करें ।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग के किनारे से अवैध अतिक्रमणों को हटाना सुनिश्चित करें साथ ही अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर चालान की कार्रवाई करें । उन्होंने गत बैठक के निर्णयों की अनुपालना की समीक्षा भी की।
उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर ऐसे ब्लैक स्पॉट या राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे, पैचवर्क इत्यादि कार्य कर राजमार्गों को दुरुस्त रखें, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे आवारा पशुओ को पकड़ कर नजदीकी गौशाला में भेजें, सर्विस लाइन दुरुस्त रखे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध स्थानो पर पार्किंग को सख्ती से रोकने के साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों पर भी कार्रवाई करें । उन्होंने सड़कों पर अवैध कट को बंद करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि आमजन एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर जन जागरूकता अभियान जारी रखे साथ ही जिले के समस्त विद्यालयों, अस्पतालों एवं टोल प्लाजा पर रोड साइन के चार्ट लगाया जाए जिससे कि सड़क सुरक्षा के साइन व नियमों के प्रति जागरूक हो ।
बैठक के सदस्य सचिव पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार तंवर ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के समक्ष बैठक एजेंडा एवं उच्चतम न्यायालय सड़क सुरक्षा समिति भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा के क्रम में जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी रखी ।
बैठक में एडिशनल एसपी भूपेंद्र शर्मा, ब्यावर उपखंड अधिकारी गौरव बुढ़ानिया, मसूदा एसडीएम कुलदीप सिंह, जैतारण एसडीएम रवि प्रकाश, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद रहे ।