स्मार्ट हलचल।वैर पंचायत समिति के ग्राम ऊनापुर के लोगों ने अपने गांव को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए एसडीएम सचिन यादव को ज्ञापन सौंपा है। वर्तमान में ऊनापुर गांव, ग्राम पंचायत चक धरसोनी में आता है। ग्रामीणों ने बताया कि ऊनापुर की आबादी लगभग 3000 है और आसपास के गांवों बरखेड़ा, बांसी, नगला गूजर, नगला बिदक और खेड़ली का नगला सहित कुल जनसंख्या 9-10 हजार है। वैर-हंतरा सड़क मार्ग पर स्थित होने के बावजूद, ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता है। ज्ञापन में चुनाव के समय होने वाली परेशानियों का जिक्र किया गया है। मतदाताओं और चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि अलग ग्राम पंचायत बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और लोगों को रोजमर्रा की परेशानियों से निजात मिलेगी।