Homeराजस्थानजयपुर अलवरआयुक्त से बदसलूकी करने के मामले को लेकर पालिका अधिकारियों में रोष,दोषियों...

आयुक्त से बदसलूकी करने के मामले को लेकर पालिका अधिकारियों में रोष,दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आयुक्त से बदसलूकी करने के मामले को लेकर पालिका अधिकारियों में रोष,दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लखन झांझोट

स्मार्ट हलचल,लाखेरी|शहर में सोमवार को नगर पालिका के कार्मिकों ने बूंदी नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने वाले दोषी पार्षदों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ईओ मोती शंकर नागर के नेतृत्व में एसडीएम रामकुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बूंदी नगर परिषद के आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया के साथ स्थानीय कुछ पार्षदों ने बदसलूकी करते हुए बंधक बनाने का प्रयास किया है।उक्त मामला गंभीर है ऐसी स्थिति में कोई अधिकारी कैसे काम कर सकते है इस घटना को लेकर नगर परिषद सहित जिले के पालिकाओं के अधिकारियों एवं कार्मिकों में नाराजगी है।

हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो पार्षदों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। ज्ञापन में इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।साथ ही घटनाक्रम से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राजस्थान नगर पालिका सेवा परिषद के सभी अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी।जिसके चलते प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ बचत एवं राहत कैंप की गतिविधियां भी प्रभावित हो सकती है।इस दौरान कनिष्ठ अभियंता अनुराग शर्मा सहित पालिका से जुड़े अन्य कई कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -