Homeराजस्थानजयपुरआज निकलेगा पथ संचलन पूर्ण गणवेश व सधे कदमों से करेंगे कदमताल

आज निकलेगा पथ संचलन पूर्ण गणवेश व सधे कदमों से करेंगे कदमताल

आदित्य सोनी

स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़- 25 जनवरी शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड नाहरगढ़ के तत्वावधान में निकलेगा पथ संचलन। खंड प्रचार प्रमुख आशुतोष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को खंड की योजना से नगर में स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में निकलने वाले पथ संचलन की तैयारियों को अंतिम रूप देकर दायित्व व संचलन मार्ग का पूर्वाभ्यास किया गया।संचलन पथ खेल मैदान गुना रोड से संपत् समय दोपहर 1:00 बजे घोष के साथ कदमताल मिलाते हुए स्वयंसेवकों की वाहिनीयां नगर में पथ संचलन निकालेगी जिसका आरंभ खेल मैदान से बस स्टैंड चौराहा, मुख्य दरवाजा, विष्णु जी सेन का मकान, संतोष जी टेटवाल की दुकान से मेन मार्केट होते हुए मुकेश जी कारपेंटर की दुकान, गीगचा दरवाजा, चेयरमैन साहब मोहल्ला, श्रीपुरा मोहल्ला, शंकर जी सेक्रेटरी का मकान, कोली मोहल्ला, महेंद्र जी नागर के मकान से पावर हाउस होते हुए मुख्य मार्ग गुना रोड से पुनः खेल मैदान में समापन होगा।स्वयंसेवकों की टोलिया गांव-गांव में जाकर पथ संचलन के निमित्त संपर्क कर रही है जिसमें नाहरगढ़, जलवाड़ा, भंवरगढ़ उपखंड के कुल 75 गांवों के पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक भाग लेंगे।
यह जानकारी प्रचार विभाग नाहरगढ़ खण्ड द्वारा दी गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES