Homeराजस्थानकोटा-बूंदी“आज का मनुष्य उधार की जिंदगी जी रहा है: विभाश्री माताजी संत-संगति...

“आज का मनुष्य उधार की जिंदगी जी रहा है: विभाश्री माताजी संत-संगति और जिनवाणी श्रवण से बदलती है दृष्टि: विभाश्री माताजी

“भौतिकता की दौड़ में खो रही है परिवारिक मर्यादा: आर्यिका विभाश्री माताजी”

कोटा। स्मार्ट हलचल|श्री 105 विभाश्री माताजी एवं आर्यिका श्री 105 विनयश्री माताजी (संघ सहित) के मंगल प्रवेश पदम प्रभु दिग जैन मंदिर , बालिता रोड से ऋद्धि सिद्धि नगर में हुआ। प्रवचन में विभाश्री माताजी ने मानव जीवन के आध्यात्मिक महत्व, दृष्टिकोण और बदलती सामाजिक परिस्थितियों पर गहन प्रकाश डाला।
माताजी ने कहा कि “मनुष्य के इंद्रियाँ और देवता भी मनुष्य जन्म की प्राप्ति को तरसते हैं, जबकि मनुष्य स्वयं देवत्व प्राप्त करने की इच्छा रखता है। यह अंतर केवल आध्यात्मिक और सांसारिक दृष्टि का अंतर है।” उन्होंने बताया कि जिस मानव जीवन में आत्मा, भक्ति और अपरिग्रह का आनंद हो, जहां कष्ट में भी आनंद की अनुभूति संभव हो—वही दृष्टि मनुष्य को सुर-काया के समान दुर्लभ और वंदनीय बना देती है।
माताजी ने स्पष्ट कहा कि संत–समागम, भगवान की भक्ति और जिनवाणी के श्रवण में आनंद आने लगे, यही वह दृष्टि है जो मनुष्य को सही दिशा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि “एक बार विचार-दृष्टि जाग जाए, उसके बाद व्यक्ति को मंदिर और संतों तक लाना कठिन नहीं रहता।”
विभाश्री माताजी ने आज के समाज की जीवनशैली को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिक मनुष्य “उधार की जिंदगी” जीने का आदी हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले कम आय में भी परिवार संतोष और मर्यादा के साथ जीवन व्यतीत करता था, परंतु आज बच्चों के खर्च अत्यधिक बढ़ गए हैं।
उन्होंने कहा— “युवक माता-पिता की कमाई पर विदेश घूम रहे हैं, महंगे फोन और विलासिताओं पर खर्च कर रहे हैं। बुजुर्गों का सम्मान कम हो गया है। जब घर में बड़े-बुजुर्गों का आदर ही समाप्त हो जाए तो समाज के प्रति परोपकार की भावना कैसे जागेगी?”
माताजी ने कहा कि एक समय था जब 40–50 लोग एक ही घर में रहते थे, और विपत्ति के समय पूरा परिवार एकजुट होकर खड़ा होता था। आज परिवारों में विघटन बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी जीवन के मूल्यों से दूर होती जा रही है।
अंत में माताजी ने कहा कि जब व्यक्ति स्वयं परिवार, बुजुर्ग और समाज के प्रति उत्तरदायित्व नहीं समझता, तो उससे परोपकार और समाजसेवा की आशा करना कठिन है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि आध्यात्मिक दृष्टि, सद्विचार, परोपकार और परिवारिक एकजुटता को पुनः जीवन में स्थापित करें, तभी समाज का उत्थान संभव है।
इसअवसर पर प्रवचन के दौरान सकल दिगंबर समाज के महामंत्री पदम बड़ला, रिद्धि–सिद्धि मंदिर अध्यक्ष राजेन्द्र गोधा, मंत्री पंकज खटोड, कोषाध्यक्ष ताराचंद बड़ला, पारस लुहाड़िया, अशोक सांवाला, निर्मल अजमेरा, अशोक पापडीवाल, सुरेन्द्र पापडीवाल, सुरेश जैन, पारस आदित्य, सेवानिवृत्त न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार,पारस कासलीवाल, महावीर बड़ला, राजकुमार पाटनी, नरेन्द्र कासलीवाल, अजीत गोधा, वर्धमान कासलीवाल, अनिल मित्तल, मनीष सेठी, संजय लुहाड़िया सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES