चित्तौड़गढ़ 05 दिसम्बर।स्मार्ट हलचल|अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया आगामी 7 दिसम्बर को अल्प प्रवास पर चित्तौड़गढ़ पहुँचेंगे।जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया आगामी 7 दिसम्बर सायं 4 बजे निम्बाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ पहुँचेंगे जहाँ कार्यकर्ता ओछड़ी टोल प्लाजा पर कार्यकर्तागण उनका भव्य स्वागत करेंगे। उसके पश्चात् श्री तोगड़िया मधुवन में हाथीकुण्ड स्थित वंदे मातरम् हाऊस में पत्रकारों को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् ढूँचा बाजार, मिर्ची गली स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे। जहाँ से वे बूंदी रोड़ पर रामनगर, नाडोलिया स्थित माली समाज जिलाध्यक्ष हेमराज माली एवं नया रामद्वारा स्थित शिव शंकर माली के आवास पर भी जाएंगे। कार्यक्रमों के पश्चात् सड़क मार्ग से भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।


