स्मार्ट हलचल,बानसूर। नारायणपुर कस्बे में मुख्य बस स्टैंड पर हो रहें अतिक्रमण और सुलभ शौचालय निर्माण करवाने और मुख्य बस स्टैंड से रोडवेज बसों के संचालन सहित कई मांगों को लेकर 10 मार्च से नारायणपुर ग्रामीण विकास समिति की ओर से धरना प्रदर्शन रविवार देर शाम समाप्त किया गया। रविवार को देर शाम नारायणपुर सरपंच प्रतिनिधि भवानी शंकर सैनी ने धरना स्थल पहुंचकर तीसरे दिन ग्रामीणों का धरना समाप्त करवाय। ग्रामीणों की अतिक्रमण हटाने की मांग पूरी हो गई और बाकी मांगें भी पूरी करवाई जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
बता दें, शुक्रवार को प्रशासन की ओर से कच्चा पक्का अतिक्रमण हटाने के बाद बस स्टैंड से शनिवार को रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। वहीं, शनिवार को रोडवेज बस मुख्य बस स्टैंड से अलवर के लिए रवाना होने से पहले ग्रामीणों ने अलवर रोडवेज बस चालक और परिचालक दोनों को माला पहनकर स्वागत किया।
ग्रामीणों की मांग पर मुख्य बस स्टैंड बुकिंग पर दो कर्मचारी लगा दिए गए हैं। जिसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि ने ग्रामीण विकास समिति के सदस्यों से बातचीत कर बाकी मांगों को जल्द ही पूरा करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण समिति ने रविवार देर शाम धरना समाप्त किया गया।