किशन खटीक
रायपुर 13 जनवरी, स्मार्ट हलचल| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराणा में भामाशाह मदनलाल काबरा द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय रामचंद्र एवं स्वर्गीय कमला देवी की स्मृति में ₹200000 की लागत से शौचालय निर्मित कर विद्यालय परिवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में समर्पित किया। समस्त ग्रामवासियों व विद्यालय परिवार ने काबरा परिवार बोराणा (मुंबई) का आभार माना।


