भीलवाड़ा । कारोई थाना पुलिस ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों कैलाश गुर्जर, कमलेश गुर्जर ओर प्रहलाद गुर्जर को गिरफ्तार किया था । आरोपियों ने मुजरास टोल प्लाजा के मेनेजर आनंद कुमार और उसके साथियों पर सरिए और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था मेनेजर के हाथ पैर तोड़ दिए । इस मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है । कारोई पुलिस ने वारदात में शामिल एक और आरोपी करण गुर्जर निवासी पुर को गिरफ्तार कर लिया है ।