भीलवाड़ा । कारोई थाना पुलिस ने टॉलप्लाजा कर्मियों पर जानलेवा हमले करने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । कारोई थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने बताया की मुकरास टोल प्लाजा के मेनेजर आनंद कुमार और उसके साथी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे तभी थोड़ी दूरी पर जाकर एक ट्रेक्टर ने आगे लगाकर इनकी गाड़ी रोक दी । इसी दौरान झाड़ियों में से आधा दर्जन नकाबपोश लोग निकल कर आए और तलवार और सरिये से जानलेवा हमला कर दिया । प्रार्थी आनंद कुमार के हाथ पैर तोड़ दिए और सिर पर सरिए से वार किया जिसमे वह घायल हो गया । जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू की ओर सफलता हाथ लगी । इस मामले में आरोपी कैलाश गुर्जर निवासी मुजरास, प्रहलाद गुर्जर और कमलेश गुर्जर को गिरफ्तार किया ।