Homeराजस्थानकोटा-बूंदीटोंक नगर परिषद के वार्ड 22 का मामला - सचिन पायलट के...

टोंक नगर परिषद के वार्ड 22 का मामला – सचिन पायलट के विधानसभा का है गांव

तारण उर्फ गफूरपुरा के छोटे स्कूली बच्चे कीचड़ युक्त रास्ता पार कर स्कूल जाने को मजबूर –

10 सितम्बर को दर्जनों महिला पुरूष घण्टा घर से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर देंगे ज्ञापन

स्मार्ट हलचल टोंक/टोंक नगर परिषद के वार्ड नम्बर 22 एवं कांग्रेस के स्थानीय दिग्जनेता सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में होने के बावजूद भी तारण उर्फ गफूरपुरा गांव में रास्ते मे भारी कीचड़ व एक तरफ नाले कि विकट समस्या 15 वर्षों में भी पुरी नही हुई है।गांव के ऐसे हालात को देख विकास के सारे दावे खोखले नजर आते है।टोंक से दोबारा सांसद रह चुके जौनापुरिया भी ग्रामीणों की उक्त समस्या को नही मिटा सकें। बारिश के दिनों में उक्त कीचड़ भरे रास्ते से ही स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे व ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है।कई लोगों की बाइक फिसल नाले में जाने से चोटिल हो जाते है गिरने से शरीर मे कांटे चुभ जाते है ऐसे हालात में ग्रामीणों व छोटे बच्चों के सामने बड़ी कठिन समस्या है। ग्रामीणों ने बताया 15 वर्षों से भी सभी नेताओं ने केवल आश्वाशन के सिवा कुछ नही किया है।अब मजबूर होकर ग्रामीण कई दर्जनों की संख्या के साथ आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष नरेश कुमार बैरवा के नेतृत्व में 10 सितम्बर मंगलवार को सुबह 10 बजे घण्टा घर से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर मामलें को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं जिला कलक्टर डॉ.सौम्या झा को ज्ञापन देकर रास्ते मे पक्की सीमेन्ट युक्त सीसी रोड निर्माण एवं नाले को पक्का बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES